हरिद्वार। अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह गतिविधियों के अंतर्गत आज बाइक राइडर्स और ड्राइवर्स के लिए एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र एनएचएआईटी साउथर्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बहादराबाद टोल प्लाजा पर आयोजित किया गया।
सत्र में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ड्राइवर्स और राइडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। इसमें निम्न प्रमुख विषय शामिल रहे:
*सुरक्षित गति और उचित फॉलोइंग दूरी बनाए रखना*
*लेन अनुशासन एवं सुरक्षित ओवरटेकिंग*
*डिफेंसिव ड्राइविंग तकनीक*
*हेलमेट का सही एवं अनिवार्य उपयोग*
*थकान, शराब सेवन और मोबाइल फोन के उपयोग से बचाव*
*यातायात नियमों का कड़ाई से पालन*
*सड़क संकेत बोर्ड और मार्किंग की जानकारी*
*दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग*
साथ ही वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाए गए और सड़क सुरक्षा पंपलेट वितरित किए गए।

