*कोतवाली ज्वालापुर*
*दिमागी रूप से अस्वस्थ बालक प्रयागराज से भटकते हुए पहुंचा हरिद्वार*
*हरिद्वार पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया*
*परिजनों द्वारा तहदिल से किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद*
दिनांक 6.01.2026 की प्रातः पुल जटवाड़ा पर एक व्यक्ति घूमते हुए मिला जिसको चेतक कर्मचारीगण कांस्टेबल अंकुर चौधरी कांस्टेबल अरुण कोटनाला द्वारा नाम पता पूछा गया तो इसके द्वारा अपना नाम प्रमोद सोनी बताया गया पूछताछ के दौरान उपरोक्त व्यक्ति मानसिक तौर पर अस्वस्थ नजर आया।
जिसे सुरक्षा की दृष्टि कोतवाली ज्वालापुर में लाया गया प्रमोद सोनी उपरोक्त थाना कार्यालय में बैठ कर पूछताछ किया गया तो इसने अपने पिताजी का नाम राजेश कुमार सोनी प्रयागराज का होना बताया पर प्रमोद सोनी के संबंध में जानकारी हेतु प्रयागराज थाना इलाहाबाद से संपर्क किया गया।
जिनके द्वारा बताया कि प्रमोद सोनी के संबंध में उनके परिजन द्वारा दिनांक 01-1- 2026 को घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में मौखिक रूप से सूचना दी गई है तत्पश्चात कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा परिजनों का नंबर लेकर संपर्क किया गया जिस पर प्रमोद सोनी के पिताजी राजेश सोनी द्वारा बताया कि मेरा लड़का दिमाग की रूप से अस्वस्थ है और घर से कहीं चला जाता है आप मेरे लड़के को अपने पास रखना हम लोग प्रमोद को लेने हरिद्वार आ रहे हैं।
आज दिनांक 07-01-2026 प्रमोद सोनी के पिताजी राकेश सोनी कोतवाली ज्वालापुर आकर अपने लड़के को सकुशल पाकर हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।
*पुलिस टीम*
1- हे0का0 प्रदीप मैठाणी
2-कां0 अंकुर चौधरी
3-कां0 अरुण
