श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2026 की तैयारियां शुरू, 20 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिला स्तरीय समन्वय बैठक
आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2026 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय एवं समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
बैठक में श्री केदारनाथ धाम यात्रा से संबंधित प्रारंभिक तैयारियों, आवश्यक व्यवस्थाओं एवं विभागीय दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसमें यात्री सुविधाएं, सड़क एवं पैदल मार्गों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, आवास, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन तथा संचार व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा कि यात्रा को लेकर अभी से आवश्यक तैयारी कार्यों की योजना बनाकर आपसी समन्वय के साथ कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व व्यवस्थाओं को चरणबद्ध रूप से सुदृढ़ किया जा सके। साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर आवश्यक एहतियाती कदम उठाने पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, विद्युत, नगर निकाय, पर्यटन, परिवहन, आपदा प्रबंधन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2026 के लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।
