हरिद्वार। जनपद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में पूर्व अध्यक्ष आईएमए विकास दीक्षित ने जनपदवासियों से सफाई अभियान में की गई सहयोग की अपील
पूर्व अध्यक्ष आईएमए विकास दीक्षित ने अपने संदेश में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद को साफ स्वच्छ बनाए जाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में संचालित निजी चिकित्सकों,सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम एवं क्लीनिको सभी से इस सफाई अभियान सहयोग लिया जाएगा साथ ही सफाई अभियान में जहां कूड़े दान की आवश्यकता होगी वहां कूड़े दान की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने सभी से अपील की है कि सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले,अपना पूर्ण सहयोग दे ,जिससे कि हमारा जनपद हरिद्वार साफ, सुंदर ,स्वच्छ जनपद बनें, जिससे कि सभी का स्वास्थ्य बेहतर रहे ।
