रुद्रप्रयाग ।।सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 19-01-2026 को नेगी जनरल स्टोर/होटल, स्थान गबनीगांव, जो कि चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, में आग लगने की घटना घटित हुई है।
उक्त घटना में दुकान के साथ-साथ दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण का कार्य किया गया। इस दौरान रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों द्वारा वाहनों के माध्यम से जल आपूर्ति में सहयोग प्रदान किया गया।
वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आवश्यकतानुसार स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
