*मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन*
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार में आज आपदा प्रबंधन के संदर्भ में लोक चेतना मंच रानीखेत के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार, मुख्य अतिथि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्रीमती मीरा रावत, मुख्य प्रशिक्षक श्री मनोज कंडियाल ने माँ शारदा का द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुलदीप चौधरी के द्वारा मुख्य प्रशिक्षक एवं सभी आगंतुकों का परिचय कराते हुए बैज लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा रावत ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकार के अधिनियमों से अवगत कराया।
आपदा प्रबंधन कार्यशाला के आज के दिवस के द्वितीय सत्र में श्रीमती कुसुम घिल्डियाल ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित सामान्य जानकारी प्रदान की।
तृतीय सत्र में मुख्य प्रशिक्षक श्री मनोज कंडियाल के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अरविन्द वर्मा, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. सुनीता बिष्ट, श्री शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप एवं सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे एवं साथ ही आज के कार्यक्रम में लोक चेतना मंच के श्रीमती आयुषी जी डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर, श्री आशीष शर्मा कम्युनिटी मोबाइलाइजर, श्रीमती कुसुम घिल्डियाल, दिक्षा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के संयोजक डॉ० कुलदीप चौधरी ने किया।
