समाज के लिए काशी विद्वत परिषद की ओर से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज ‘को मिला आध्यात्म विभूषण’ का सम्मान
हरिद्वार/ काशी। सनातन धर्म, भारतीय अध्यात्म एवं मानव सेवा के क्षेत्र में दीर्घकाल से किए जा रहे अनुकरणीय एवं प्रभावी योगदान के लिए काशी विद्वत परिषद द्वारा श्री अवधूत मंडल आश्रम, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर, सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज को ‘आध्यात्म विभूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
काशी में आयोजित इस गरिमामय समारोह में देश के प्रख्यात संतों, विद्वानों एवं धर्माचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया। काशी विद्वत परिषद ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज का संपूर्ण जीवन आध्यात्मिक साधना, मानव कल्याण, सामाजिक उत्थान एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित रहा है।
महाराजश्री के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से श्री अवधूत मंडल आश्रम के माध्यम से हरिद्वार, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं अमृतसर में संचालित आश्रमों द्वारा संत सेवा, गौ सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक अनुष्ठान तथा विविध सामाजिक सेवा प्रकल्पों का निरंतर एवं प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इन सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के वंचित, जरूरतमंद एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक सहायता पहुँचाने का सतत प्रयास किया जा रहा है। काशी विद्वत परिषद की ओर यह भी उल्लेख किया कि महाराजश्री द्वारा किए जा रहे सेवा एवं अध्यात्मिक कार्य न केवल समाज में नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय चेतना एवं सांस्कृतिक जागरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा से आश्रम परिवार, शिष्यों एवं श्रद्धालुओं में हर्ष एवं गौरव का वातावरण व्याप्त है। देश के विभिन्न राज्यों से संतों, विद्वानों एवं सामाजिक संगठनों ने महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर लोककल्याणकारी सेवा कार्यों की कामना की है। इस मौके पर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि आराध्य इष्ट हनुमान जी महाराज और परम पूज्य गुरुदेव की की कृपा से दिनांक 21 जनवरी दिन बुधवार माघ शुक्ल पक्ष तृतीया को मोक्ष नगरी काशी में पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट पर काशी ही नहीं अपितु विश्व के नानाविध शास्त्रों के अनेकानेक विद्वान महापुरुषों और काशी विद्वत परिषद के समस्त पूज्य विद्वान पदाधिकारियों के सानिध्य में आयोजित सम्मान समारोह में श्री काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद स्वरुप ‘अध्यात्म भूषण ‘ का सम्मान प्राप्त कर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पद्मभूषण प्रो.वशिष्ठ त्रिपाठी(न्याय), प्रो.रामकिशोर त्रिपाठी (वेदांत), प्रो.रामनारायण द्विवेदी (व्याकरण), प्रो.दिनेश गर्ग(राजशास्त्र), प्रो.सदाशिव द्विवेदी (साहित्य), प्रो.रमाकांत पाण्डेय (व्याकरण), प्रो.दिव्यचैतन्य ब्रह्मचारी (व्याकरण), प्रो.हरप्रसाद दिक्षित (दर्शन), प्रो.शुकदेव त्रिपाठी इत्यादि अनेकानेक विद्वान उपस्थित होकर आशीर्वचन प्रदान किए ।
