जन अधिकार पार्टी जनशक्ति द्वारा जिला हरिद्वार एवं देहरादून में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली जी के नेतृत्व में नेताओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ भाग लिया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है युवाओं में घटते देशप्रेम के जोश को फिर से जगाना और हर साल स्वतंत्रता दिवस को एक यादगार पर्व बनाना।हमारा संकल्प है कि तिरंगे की शान और आज़ादी का मान पीढ़ी-दर-पीढ़ी बरकरार रहे, और अधिक से अधिक लोग इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल हों।
इस भव्यतिरंगा यात्रा में मुख्यता महासचिव हेमा भंडारी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा जी, राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक जी, प्रदेश सचिव प्रियंका रानी जी, प्रदेश सचिव कुर्बान अली जी, राशिद सुलतान जी, रहमत अली जी जी, संजू नारंग जी, युवा नेता दीपक भट्ट जी, फैजान जी, गुजैफाजी, आदि उपस्थित रहे।
