हरिद्वार
आज उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर इमैक समिति ने नमामि गंगे, चंडी घाट पर प्रत्येक दिन चलने वाली “मस्ती की पाठशाला” में गरीब बच्चों संग स्थापना दिवस मनाया। बच्चों को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस और उत्तराखण्ड के इतिहास के बारे में भी बताया गया। साथ ही समस्त मित्र जनों के सहयोग से पाठशाला में शिक्षिका के रूप में बच्चों को पढ़ाने वाली रेखा की बडी बहन ज्योति के विवाह के लिए ईमैक समिति के प्रयासों से 21000.00 रूपये की धनराशि का एकत्रीकरण हुआ था। एकत्रित धनराशि को आज सभी के साथ मिलकर ज्योति की विधवा माता बिमलेश जी जोकि घाट पर ही एक छोटी सी खिलौने की रेड़ी लगाकर अपनी तीन बेटियों के साथ परिवार का भरण पोषण करती हैं को सभी की तरफ से भेंट स्वरूप प्रदान कर दिया गया। आस्था, कविता गोयल, मौसमी गोयल और विपिन शर्मा द्वारा उनके द्वारा लाए गए उपहार भी भेंट किए गए। इस सामूहिक सहयोग के लिए समिति सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती हुए समस्त साथियों के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करती है।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशीष कुमार झा, सचिव डॉ मौसमी गोयल, कोर सदस्यों में आशा चौधरी और सुनीता झा के साथ कविता गोयल, विपिन शर्मा, सविता रावत, आस्था गोयल, आयुष डंगवाल, एकता झा, रेखा, राखी आदि और कक्षा के बच्चे भी उपस्थित रहे।
