हरिद्वार /रुड़की
बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के आज घोषित नतीजों में कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने विजय हासिल कर पार्टी का परचम लहराया। इस जीत को सुनिश्चित करने में उत्तराखंड के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का योगदान बेहद उल्लेखनीय रहा, जिन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने इस सीट पर प्रवासी प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी।

चुनाव अभियान के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कुढ़नी क्षेत्र में मौजूद स्थानीय मतदाताओं से लगातार संपर्क साधा, उनके बीच भाजपा की योजनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों के समाधान को लेकर स्पष्ट व मजबूत संदेश पहुँचाया।
उन्होंने बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित किया और प्रवासी वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित किया। उनकी रणनीति और जमीनी उपस्थिति ने भाजपा के पक्ष में मजबूत जनसमर्थन तैयार करने में निर्णायक भूमिका निभाई।
प्रदेश और स्थानीय संगठन ने भी स्वीकार किया है कि प्रवासी समुदाय के बीच विधायक बत्रा की मेहनत और प्रभावी संवाद कौशल ने केदार प्रसाद गुप्ता की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कुढ़नी सीट पर मिली यह जीत भाजपा के संगठनात्मक कौशल, सटीक रणनीति और जमीनी मेहनत का परिणाम मानी जा रही है।
