हरिद्वार /रुड़की।
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर के निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री को भू माफिया द्वारा पानी की निकासी बंद करने का आरोप लगाकर पत्र भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर में जाहिद व शकीरा आदि ने बताया की एक भू माफिया जिसने रास्ते का पानी बंद कर दिया है,जिससे घरों की निकासी बंद हो गई है। जिसका पानी गलियों में इकट्ठा हो गया है तथा गांव वासियों को बहुत परेशानी हो रही है। जल भराव की समस्या से ग्रामीण बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस जल भराव की समस्या से हम काफी दिनों से जूझ रहे हैं और हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जल भराव की समस्या से डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों की इस समस्या का जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस पर क्या संज्ञान लिया जाता है।
