हरिद्वार
रुड़की। भारत विकास परिषद् – मुख्य शाखा, रूड़की द्वारा हरिद्वार विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1:30 बजे तक चला। शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और परिषद् सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर में ५० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो आवश्यकता पड़ने पर अनेक मरीजों के जीवन को बचाने में सहायक होगा। परिषद् द्वारा आयोजित यह सामाजिक सेवा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा।
कार्यक्रम में परिषद् की अध्यक्ष अशा चन्द्रा, सचिव निधि शांडिल्य, संयोजक सतेंद्र गुप्ता एवं नीरू गुप्ता, तथा सदस्यों पूजा गुप्ता, आकाश जैन और पंकज गर्ग की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने अपने समर्पण और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हरिद्वार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।
भारत विकास परिषद् – मुख्य शाखा रूड़की समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय है, और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
