हरिद्वार
भगवानपुर | क्षेत्रीय राजनीति और सामाजिक हलकों में इन दिनों युवा पत्रकार व समाजसेवी अंकित त्यागी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों के अनुसार धामी सरकार द्वारा मंडी समिति भगवानपुर सहित कुछ अन्य नामित पदों को लेकर आंतरिक स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है, जिसमें अंकित त्यागी जैसे जमीनी और सक्रिय चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद के पुराने कार्यकर्ता रहे अंकित त्यागी लंबे समय से संगठन, समाज और जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं। बेहडेकी सैदाबाद क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। हाल ही में क्षेत्र पंचायत चुनाव में उनकी धर्मपत्नी को मिली बड़ी जीत को भी उनकी सामाजिक स्वीकार्यता से जोड़कर देखा जा रहा है।
अंकित त्यागी त्यागी समाज से आते हैं और समाज का उन्हें मजबूत समर्थन प्राप्त है। खास बात यह है कि उनके साथ बड़ी संख्या में युवा भी जुड़े हुए हैं, जो उन्हें निडर, साफ-सुथरी छवि वाले और विकास पुरुष के रूप में देखते हैं। पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने लगातार जनता की आवाज उठाई है और जनसमस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा है।
सूत्रों का कहना है कि धामी सरकार की प्राथमिकता ऐसे ऊर्जावान और जमीनी लोगों को आगे लाने की है, जो युवाओं का प्रतिनिधित्व कर सकें और सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार सकें। इसी नीति के तहत मंडी समिति भगवानपुर जैसे महत्वपूर्ण नामित पद को लेकर अंकित त्यागी का नाम चर्चा में रहना स्वाभाविक माना जा रहा है।
भगवा और सनातन विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंकित त्यागी सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं, जिससे उनकी पहचान एक सक्रिय और जिम्मेदार समाजसेवी के रूप में बनी है।
हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक न तो नामित पदों की प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। ऐसे में फिलहाल इसे राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं के रूप में ही देखा जा रहा है। क्षेत्र में इसको लेकर लोगों की नजरें आने वाले समय पर टिकी हुई हैं।
