*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*हरिद्वार पुलिस की वारण्टियों के विरुद्ध कार्यवाही*
*मा0न्यायालय के आदेश पर महिला सहित 03 वारण्टियो को धर दबोचा*
दिनांक 16/17-01-2026 की रात्री में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के निर्देश पर व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में टीम गठित कर वारण्टीयों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए ज्वालापुर पुलिस द्वारा मा0न्यायालय हरिद्वार द्वारा जारी वारण्टों की तामिल करते हुए कुल 03 वारण्टीयों के दिये गये पतों पर दबिश देकर पकडा गया।
वारण्टीयों के विरुद्ध मा0न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये गये थे।
*नाम पता वारण्टी*
1-मंयक मेहता पुत्र विपिन मेहता निवासी मौहल्ला मेहतान को0 ज्वालापुर हरिद्वार।
*सम्बन्धित केस सं0*-26/2024 धारा 8/21एन0डी0पी0एस0 एक्ट
2-शराफत पुत्र सुल्तान निवासी मौहल्ला घोसियान को0 ज्वालापुर हरिद्वार।
*सम्बन्धित केस सं0*-101/2019 धारा 135 विधुत अधि0
3-महिला निवासी लोधामन्डी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*सम्बन्धित केस सं0* 4138/2016 धारा 498A भा0द0वि
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0सोनल रावत
2-अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा
3-का0खजान चौहान
4-का0अनिल चौहान
5-का0सतवीर सिंह
6-का0रवि कुमार
