हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रोशनाबाद स्थित विकास भवन के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निषेध दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया।
कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने कहा कि अपने जिस परिवार के लिए व्यक्ति गलत काम करता है वही परिवार बाद में उसका साथ नहीं देते हैं इसलिए हमें गलत कार्य नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य करें तो हमें भ्रष्टाचार निषेध दिवस बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ-साथ दंड की जानकारी भी होना जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा , प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर , जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के अंत में जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी गण व अन्य का धन्यवाद किया।
