रिपोर्ट -सुशील रॉड
देहरादून
जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर आज देहरादून में जुलुस-ए- मोहम्मदी में शामिल होकर जुलुस को हरी झंडी दिखाकर कलियर शरीफ़ के लिए रवाना किया।


इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि “ईद-ए-मिलादुन्नबी का यह पावन दिन हम सभी को मोहम्मद साहब के जीवन से सीख लेने का अवसर प्रदान करता है। उनका संदेश मोहब्बत, अमन और भाईचारे का है। हमारी पार्टी का उद्देश्य भी समाज में बराबरी, भाईचारे और इंसाफ की नींव को मजबूत करना है।”
उन्होंने आगे कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति हमेशा से गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज़ उठाती रही है और इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने जायरीनों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनकी सलामती की दुआ की।


