आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधानसभा लक्सर की नगर पंचायत सुल्तानपुर स्थित अलसरीन अकैडमी में जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आज़ाद अली जी ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया और अकैडमी के बच्चों व सुल्तानपुर के जिम्मेदार साथियों के साथ मिलकर आज़ादी का जश्न मनाया।
उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व और देश का गौरवशाली इतिहास बताया, ताकि उनमें देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना और प्रबल हो।


इसके साथ ही, सभासद सनोवर अली उर्फ़ राजा के मदरसे में जाकर बच्चों की हौसला-अफ़ज़ाई की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद इस्माइल जी, हाजी नसीम जी, मास्टर रियासत अली जी, हाजी अयूब जी, मोहम्मद अकरम जी, कारी गुलफाम जी, हाजी युनुस जी, मोहम्मद जुल्फिकार जी, परवेज आलम जी, मोहम्मद इकराम जी, डॉ. उमेश जी, मन तालिब जी, फुरकान अहमद जी, सांवर अली जी आदि उपस्थित रहे। *रोहित वर्मा* *कार्यालय प्रभारी* *जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति)*
