देहरादून
विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत नगर पंचायत सेलाकुई में छठ महापर्व के पावन अवसर पर आयोजित भव्य छठ महोत्सव में जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।



इस अवसर पर आज़ाद अली ने उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति, आस्था, तपस्या, सादगी और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व हमें सिखाता है कि जब समाज एकजुट होकर पूजा, सेवा और सहयोग की भावना से कार्य करता है, तभी सच्चा भाईचारा और सामुदायिक सद्भाव स्थापित होता है। माननीय आज़ाद अली जी ने कहा कि भारत की महानता उसकी विविधता में निहित है, जहाँ हर धर्म और समुदाय एक-दूसरे के पर्वों में सहभागी होता है — यही हमारी गंगा-जमनी तहज़ीब और साझा संस्कृति की पहचान है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से देश और समाज में अमन, एकता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रदेश सचिव अमजद इलाही, निखिल राणा, नभ बंसल, सलीम खान, अतीक-उर-रहमान, शाहरुख मलिक सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
