*कोतवाली ज्वालापुर*
*शान्ति व्यवस्था भंग करना 02 युवको को पड़ा भारी,*
*हरिद्वार पुलिस ने दोनो के विरुद्ध की गई कार्यवाई*
दिनांक-06-01-2026 को सरार्फा बाजान मार्केट में दो युवकों 1- राघव चौहान पुत्र प्रशांत चौहान मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार 2- कृष्ण शर्मा राजेश शर्मा निवासी चौहानान मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में बहस व मारपीट कर रहे थे जिस पर मौके पर पुलिस टीम गयी तो दोनो व्यक्तियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु दोनो व्यक्तियों द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के दृष्टिगत उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0एस के तहत कार्रवाई की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1- राघव चौहान पुत्र प्रशांत चौहान मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार।
2- कृष्ण शर्मा राजेश शर्मा निवासी चौहानान मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा
2-का0 कपिल कुमार
3-का0 आलोक नेगी
