प्रसिद्ध फ़िल्म छायाकार श्री ज्ञान दीक्षित जी के छोटे भाई वैद्य श्याम प्रकाश दीक्षित जी (संचालक श्री दुर्गा शक्ति औषधालय) का 7 दिसंबर 2025 को हृदय गति रुक जाने से स्वर्गवास हो गया । उनका अंतिम संस्कार कसेरू खेड़ा मेरठ कैंट के शमशान घाट में किया गया । वैद्य श्याम दीक्षित जी एक कुशल वैद्य, सहृदयी, सौम्य, मददगार और सामाजिक व्यक्ति थे। अपने पीछे वे दो पुत्र अम्बर दीक्षित जुडिशल मेंबर, स्थायी लोक अदालत व सी ए आशीष दीक्षित के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
