जिला हरिद्वार की विधानसभा कलियर में जन अधिकार पार्टी (ज.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली द्वारा सैकड़ो युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। युवा नेता माजिद राणा जी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में, माजिद राणा जी, युवा जिला अध्यक्ष सालिम शाह जी, नगर निगम रुड़की के पार्षद प्रत्याशी आस मोहम्मद जी, सादान जी के नेतृत्व में अलग-अलग विधानसभाओं से पहुंचे युवा साथियों– मोहम्मद नसीम, मोहम्मद नदीम, सेरू, फ़रमान, असलम, अफ़सर, शारुख, मारूफ़, शाहिद, उस्मान, आरिफ, सलमान, इल्ताफ़, नसीम, साकिब, राजा, मोईन, मोहसिन, शमीम, साजिद, मेहरबान, जुल्फुकार, नावेद, हसीन, समरेज आदि ने बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी (ज.) की सदस्यता ग्रहण की।


आज़ाद अली ने कहा कि प्रदेश में दोनों ही पार्टियों की सरकार रही पर विकास के नाम पर दोनों जीरो हैं। आज देश में नफरत की राजनीति चल रही हैं। हमारी पार्टी जाति, धर्म, मजहब को छोड़ काम की बात करती हैं। जुल्म के खिलाफ मज़बूती से सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (ज.) ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सच में आम जनता और युवाओं की आवाज़ को बुलंद कर रही है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए इसे आने वाले समय का असली विकल्प बताया। जन अधिकार पार्टी (ज.) का कारवां लगातार बढ़ रहा है। अलग-अलग विधानसभाओं से युवा, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़कर बदलाव की इस मुहिम को मज़बूत बना रहे हैं।
