हरिद्वार
रुड़की। नारसन इमली खेड़ा, स्थित फोनिक्स विश्वविद्यालय में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण (नारसन) के जागरूक छात्र ,छात्राओं ने एक दिवसीय व्यवसायिक शैक्षिक भ्रमण मे भाग लेकर व्यावसायिक ज्ञान अर्जित किया।
शैक्षिक भ्रमण से पूर्व) पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन हरिद्वार) के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह एवं पीएम श्री प्रभारी विपुल सालार, शिक्षक एवं शिक्षकों ने जागरूक छात्र एवं छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण के दौरान एच आर(फोनिक्स विश्वविद्यालय) आशीष त्यागी एवं डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने आधुनिक शिक्षा एवं करियर की जानकारी दी।

इस अवसर पर फोनिक्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनीष पांडे, कुलसचिव अमित गौतम (चीफ एडवाइजर) के के गौतम ने जागरूक छात्राओं को ढेर सारा आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ भावी शिक्षा के महत्व के बारे में छात्राओं को बताया।
भ्रमण के दौरान सुरेश प्रसाद, अरुणा राठी, , प्रताप नारायण, उस्मान अंसारी आलोक द्विवेदी एवं अनु ने उपस्थित होकर अपना सहयोग किया।
अंत में फोनिक्स विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चेरब जैन ने जागरूक छात्र ,छात्राओं एवं सहयोगियों को आभार व्यक्त किया।
