रुड़की। सात नवंबर को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संगठन आत्मक जिला रुड़की के अंतर्गत संचालित नारसन नगर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ नारसन बाजार में किया गया।
जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं जिला महामंत्री अति विशिता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने नगर अध्यक्ष राजन वर्मा ,नगर महामंत्री विवेक एवं नगर कोषाध्यक्ष विनीत राठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर उन्होंने कहा की नारसन एक व्यापारिक हब बनता जा रहा है अतः हमें यहां पर व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर विशेष ध्यान देना होगा यहां पर लगभग हर वर्ग का व्यापारी व्यापार करता है और बहुत से व्यापारी टू रुड़की से आकर यहां अपना व्यापार करते हैं अतः हमें सभी के हितों का ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने नगर इकाई को हर माह एक बैठक आयोजित कर व्यापारियों की समस्या सुनने का सुझाव दिया पर नगर अध्यक्ष राजन वर्मा ने अपनी सहमति दी।
जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने नगर उपाध्यक्षों ,प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नारसन उत्तराखंड का प्रवेश द्वार हैआता है यह हमारे लिए बहुत विशेष स्थान रखता है और आज यह क्षेत्र व्यापार की दृष्टि से काफी उन्नति कर रहा है लेकिन इसके साथ ही यहां पर अपराध भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि सीमा क्षेत्र होने के कारण उत्तर प्रदेश से अपराधी यहां अपराध करके आ जाते हैं और शरण ले लेते हैं और साथ ही यहां पर भी अपराध करते हैं और वापस उत्तर प्रदेश चले जाते हैं हमारा प्रशासन से विशेष अनुरोध है कि यहां पर विशेष सचल दस्ते बनाए जाएं ताकि व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
इस अवसर पर नगर इकाई नारसन के अध्यक्ष राजन वर्मा ने कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास जताकर एवं नारसन के व्यापारियों ने मुझे अध्यक्ष जो चुना है उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं मैं व्यापारियों की समस्याएं दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा साथ ही सभी व्यापारियों को साथ लेकर चलूंगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश रा
रस्तोगी ,जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, मांगेराम, प्रिंस त्यागी, सुरेश पाल, बिजेंदर, सुनित, राकेश सैनी, राजेश कुमार ,पीयूष वर्मा आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

