हरिद्वार
रुड़की। मेरा युवा भारत हरिद्वार उत्तराखंड युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रूड़की एवं भगवानपुर ब्लॉक की सामुहिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंजलि रानी ब्लॉक रुड़की व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मनदीप सिंह ब्लॉक भगवानपुर के द्वारा आयोजित कि गई जिसमें कबड्डी बालक वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग, दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग, लंबी कूद बालक एवं बालिका वर्ग खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महेंद्र जी ने रिबन काट कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुज नोहरे ने खिलाडियों को मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर खिलाडियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समाजसेवक इंजिनियर ललित कुमार श्री मूलचंद जी ,अनुज, कपिल कुमार, कोमल भारती प्रवेश,पूजा, प्रियंका, आयुष सैनी,बिलाल,भावना एवं अन्य युवा खिलाड़ी उपस्थित रहें। कबड्डी में प्रथम स्थान भौंरी प्रथम ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान भौंरी द्वितीय के खिलाडियों ने प्राप्त किया व तृतीय स्थान मोहनपुरा टीम ने प्राप्त किया।खो खो में प्रथम स्थान सोनिया की टीम की बालिकाओं ने बाजी मारी व दूसरा स्थान बेलड़ी की टीम की बालिकाओं ने प्राप्त किया व तीसरा स्थान कोमल की टीम की बालिकाओं ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान रितिक द्वितीय स्थान आर्यन तृतीय स्थान विनय ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पिंकी द्वितीय स्थान हिमानी तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया। दौड़ में प्रथम स्थान अजय ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान मोहित तृतीय स्थान अर्णव ने प्राप्त किया।लंबी कूद व 400 मीटर दौड़ में भी युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मेरा युवा भारत हरिद्वार उत्तराखंड युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के रुड़की ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंजलि रानी ने युवाओं को बताया कि खेल जीवन को अनुशासन, संयम और साहस सिखाते हैं तथा खेल से ही स्वस्थ तन और मन का विकास होता है। कार्यक्रम में युवाओं को खेल के साथ साथ अच्छा मार्गदर्शन, टीम वर्क, साहसिक कौशल, एवं सद्भावना के साथ रहना आदि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
तथा युवाओं का रजिस्ट्रेशन मेरा युवा भारत पोर्टल पर किया गया।
