हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पांडे ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 19जनवरी, 2026 को खेल महाकुम्भ-2025-26 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु आयु वर्ग अण्डर-14 एवं 19 बालक वर्ग का चयन किए जाने हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र निकट भगत सिंह चौक, रानीपुर हरिद्वार में नोडल अधिकारी, खेल महाकुम्भ-2025 श्री मुकेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। दिनांक 20जनवरी, 2026 को आयु वर्ग अण्डर-14 एवं 19 बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार में किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादरबाद श्री सोनू कुमार, बास्केटबॉल सचिव संजय चौहान, आलोक, मनोरम, लक्ष्य, शिवम, खेल प्रशिक्षक श्री मुद्रसीम अली (समीर) एवं खेल संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
