हरिद्वार
जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली एवं महासचिव हेमा भंडारी सहित सभी पदाधिकारियों ने देश एवं उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाले स्वर्ण एवं रजत पदक जीते हरिद्वार फिटनेस ज़ोन के तीन खिलाड़ियों शालिनी सिंह, सरवजीत सिंह दिलावरी और तनमय मेहता को फूल मालाये पहनाकर सम्मानित किया। जिन्होंने Kettlebell Sports India Association (KSIA) की ओर से IUKL वर्ल्ड चैंपियनशिप केटल बेल लिफ्टिंग 2025 China ke Haining City में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और देश व हरिद्वार का नाम रोशन किया।
शालिनी सिंह ने टू आर्म लॉन्ग साइकिल, टू आर्म जर्क्स, वन आर्म स्नैच और फीमेल टीम रिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किए।
वहीं सरवजीत सिंह दिलावरी ने बायथलॉन और मेंस टीम रिले में 2 रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया।
तनमय मेहता ने वन आर्म स्नैच स्पर्धा में 1 कांस्य पदक हासिल किया।
इस चैंपियनशिप में 10 सदस्यीय भारतीय दल ने कुल 11 स्वर्ण, 9 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सरकार को सम्मान करना चाहिए। इनका हौसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखण्ड के लिए ये बड़े गौरव की बात है।सभी युवाओं को भी बढ़ चढ़कर खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (ज.) ऐसे युवाओं के साथ खड़ी है जो अपने उत्तराखण्ड का गौरव है।
