हरिद्वार /लंढौरा।
चमन लाल महाविद्यालय में आज उत्तराखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस समिति एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक विरासत के परिपेक्ष में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई।

सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में एनएसएस यूनिट एवं रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा इसी क्रम में रेड क्रॉस समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इसी क्रम में चित्रकला विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. आंचल शर्मा के सानिध्य में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं लोक कला व पारंपरिक उत्तराखंड की लेपन विधि द्वारा रुमाल एवं खड़िया मिट्टी के द्वारा सजावट की गई। सांस्कृतिक समिति द्वारा इस अवसर पर गायत्री परिवार शांतिकुंज से आए हुए अतिथियों जिसमें आचार्य राम प्यारे उनके सहयोगी छात्राएं डोली भारद्वाज, दीपशिखा,प्रगति ने समय प्रबंधन एवं आज के बढ़ते विचारों के प्रदूषण को दूर करने हेतु छात्र-छात्राओं को सफलता कैसे प्राप्त हो तथा मोबाइल की लत छात्र-छात्राओं में अनेक प्रकार के विकारों को जन्म दे रही है जिसका निराकरण अवश्य किया जाना है। यह केवल योग प्राणायाम एवं आसन से ही संभव हो सकेगा। अतः कुछ समय निकालकर हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को सम्मिलित करना होगा। वर्तमान समय में मोबाइल का दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है। दिन प्रतिदिन व्याधि बढ़ रही है अतः हम सभी का यह दायित्व है कि इस तरह की लत से आज की नई पीढ़ी को दूर किया जाए। इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन भी तैयार किए गए। जिसमें रागी, मांडवा विशेष रहा। विभिन्न गतिविधियों में पुरस्कृत छात्र-छात्राएं हिना एवं अमन प्रथम रहे। द्वितीय स्थान पर मोनू तृतीय स्थान पर सृष्टि अव्वल रही। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने गायत्री परिवार शांतिकुंज से आए हुए सभी अतिथियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय एवं डॉ. दीपा अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं शाल भेट कर स्वागत किया। संयुक्त रूप से इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवायोजन प्रभारी डॉ. मोहम्मद इरफान, रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. सूर्यकांत शर्मा तथा सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. श्वेता एवं रेड क्रॉस समिति प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार उपस्थित रहे।
