हरिद्वार
डीपीएस दौलतपुर जूनियर, कनखल द्वारा 13 दिसंबर को अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता ‘आगाज़ सप्त रंग 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छोटे बच्चों में कलात्मक अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिताएँ विभिन्न वर्गों में आयोजित की गईं— नर्सरी के लिए ड्रीम इन कलर्स, एलकेजी के लिए ड्रॉ एंड कलर, यूकेजी के लिए कोलाज आर्ट, कक्षा 1 के लिए क्राउन क्रेज, कक्षा 2 के लिए मिनी ऐड गुरुस, कक्षा 3 के लिए नारी शक्ति – द पावर ऑफ वूमेन विषय पर समूह नृत्य, तथा कक्षा 3 के लिए ही वेस्ट मटीरियल से रंगोली। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता, मौलिकता और प्रस्तुति कौशल से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की इंचार्ज सुश्री अमिता ओहरी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ, जिसके पश्चात चेयरमैन श्री पीयूष जैन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन से सभी का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के समापन पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पूनम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय को विशिष्ट अतिथियों श्रीमती मीता मंगल एवं श्रीमती दीपिका गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में श्रीमती अंजू गोयल, श्री मनु कावात्रा, सुश्री संस्कृति जैन, सुश्री परी गोयल, सुश्री लोवी गोयल, श्रीमती शालू जैन, सुश्री स्वस्ति जैन, सुश्री कामिनी भार्गव तथा श्रीमती रीना सचान शामिल थीं, जिनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
‘आगाज़ सप्त रंग 2025’ रचनात्मकता, सहभागिता और नन्ही प्रतिभाओं के उत्सव के रूप में एक यादगार एवं सफल आयोजन सिद्ध हुआ।
