श्री बालाजी धाम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार। श्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जगजीतपुर कनखल के पावन प्रांगण में रविवार को महंत स्वामी आलोक गिरी महाराज की प्रेरणा व मां गंगे ब्लड बैंक सेंटर, नेत्रधाम आई हास्पिटल, एचईएएलआईसी (हेलिक) हास्पिटल के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागिता करते हुए चिकित्सकीय परीक्षण कराया तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुण्य कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है, खास बात यह है कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी नहीं पता होता है कि उसका रक्त किसके जीवन की रक्षा में काम आ रहा है। उन्होंने कहा महंत आलोक गिरी का प्रयास सराहनीय है। मां गंगे ब्लड सेंटर बैंक सेंटर के प्रभारी एनएस नेगी ने कहा कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वहीं करीब 30 युनिट ब्लड एकत्र किया गया। कार्यक्रम संयोजक महंत आलोक गिरी महाराज ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना, जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सेवाभाव, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। शिविर में पत्रकार शिवांग अग्रवाल, पं शशि भारद्वाज, सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। 
शिविर में HEALIC hospital के फिजिशियन डॉ सहजान, मीना कश्यप, मंडल पांडेय, एसएम मानू चौधरी, tata-1mg lab से योगेश कुमार, अंजलि रानी, हन्नी, प्राची मां गंगे ब्लड सेंटर के प्रभारी एनएस नेगी, कार्तिक, राहुल, शालिनी, दीपक, सतेन्द्र नेत्रधाम के आई टेक्नीशियन पुष्पेन्द्र, वंशिका, पार्षद नागेन्द्र राणा, विपिन शर्मा, स्वामी दीप्तानंद, मोतीराम बाबा, अंकुर बिष्ट, हन्नी, कुलदीप शाह, अबधेश झा, सहित अन्य मौजूद रहें।
