*कोतवाली नगर*
*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया संदिग्ध, तमंचा 315 बोर व जिन्दा करातूस बरामद*
संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली नहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 01 अभियुक्त आदित्य शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी जोगियामण्डी कोतवाली नगर हरिद्वार जनपद हरिद्वार को कांगडा पुल के पास से मय अवैध 315 बोर तमन्चे मय 01 जिन्दा करातूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त तमन्चा शौकियो तौर पर एवं लोगो को डराने के लिये अपने पास रखता था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
*विवरण निम्नवत है-*
1-मु0अ0सं0 811/2025 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट
*बरामदगी-*
1-एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
*नाम पता अभियुक्त*
1- आदित्य शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी जोगियामण्डी कोतवाली नगर हरिद्वार जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
2-उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
3-अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी
4-कानि0 855 खुशीराम तोमर
6-कानि0 1053 मान सिंह
