हरिद्वार। *सरेआम हो हल्ला हुड़दंग बाजी कर माहौल कर रहे थे खराब।*
*हरिद्वार पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
दिनांक 07/12/2025 को थाना क्षेत्र में 06 व्यक्तियो द्वारा रास्ते सड़क पर सरेआम हो हल्ला व हुड़दंग बाजी कर रहे थे जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कुछ लोगों द्वारा उक्त व्यक्तियों का विरोध भी किया जा रहा था राहगीरों में आम जन में काफी रोश व्याप्त था।
मौके पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा पहुंचकर उनको काफी समझाया बुझाया गया किंतु नहीं माने उपरोक्त आरोपियों को धारा 170BNSS में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1-दीपक पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष।
2- वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रू निवासी शिवम विहार फेस टू डेन्सो चौक थाना सिडकुल उम्र 56 वर्ष।
3- धर्मेंद्र पटेल पुत्र गायत्री प्रसाद निवासी ग्राम मणिकापुर पराचीन थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शिवम विहार फेस 2 डेंसो चौक थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।
4- अंकुश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी शिवम विहार फेस 2 डेंसो चौक थाना सिडकुल,
5- अंकित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी उपरोक्त
6- अंकित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2. कांस्टेबल 930 कुलदीप डिमरी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
3. कांस्टेबल 1575 मनीष कुमार थान सिडकुल जनपद हरिद्वार।
